वो शहर याद आता है
अनवरत चलती रेलों में
मौजों की थपेड़ों में
एक शहर है जो कभी सोता नहीं है
जागते सपनों को कभी खोता नहीं है
ये शहर बोहोत ही अमीर है
यहाँ भेद-भाव की न कोई लकीर है
ये सबको समाविष्ट करती है
हक़ बराबर का सबको देती है
इस शहर के बाशिंदे सब
चैन से सोते हैं
सपनों को हक़ीक़त करने में
पाँव जो थके होते हैं
मुफ़्लिसी हो या लाचारी
यहाँ ख़्वाब बड़े ही होते हैं
यहाँ ज़िन्दगी चलचित्र और नाटक संजीदा हैं
यहाँ इंसान सुलझे पर अरमान पेचीदा हैं
ये शहर नहीं एक जज़्बात है
हर रंग के यहाँ एहसासात हैं
वो एक वैसा शहर याद आता है
अनवरत चलती रेलों में
मौजों की थपेड़ों में
एक शहर है जो कभी सोता नहीं है
जागते सपनों को कभी खोता नहीं है
ये शहर बोहोत ही अमीर है
यहाँ भेद-भाव की न कोई लकीर है
ये सबको समाविष्ट करती है
हक़ बराबर का सबको देती है
इस शहर के बाशिंदे सब
चैन से सोते हैं
सपनों को हक़ीक़त करने में
पाँव जो थके होते हैं
मुफ़्लिसी हो या लाचारी
यहाँ ख़्वाब बड़े ही होते हैं
यहाँ ज़िन्दगी चलचित्र और नाटक संजीदा हैं
यहाँ इंसान सुलझे पर अरमान पेचीदा हैं
ये शहर नहीं एक जज़्बात है
हर रंग के यहाँ एहसासात हैं
वो एक वैसा शहर याद आता है
No comments:
Post a Comment