इक बोझ वो हमसे उठाया न गया
तेरे झूठ का सर से साया न गया
इस तरह तोड़ के सब रिश्ते मैं
ऐसा गया के फिर आया न गया
सारी यादों की पोटली बाँध ली है
सरमाया तुझपे कोई ज़ाया न गया
तुझको रक़ीब की बाहों में जाते देखा
यूँ लब सिले थे के बताया न गया
तुझपर हाथ उठाना मेरी इंतेहा थी
इतना कम-ज़र्फ़ था के मर जाया न गया
तेरे झूठ का सर से साया न गया
इस तरह तोड़ के सब रिश्ते मैं
ऐसा गया के फिर आया न गया
सारी यादों की पोटली बाँध ली है
सरमाया तुझपे कोई ज़ाया न गया
तुझको रक़ीब की बाहों में जाते देखा
यूँ लब सिले थे के बताया न गया
तुझपर हाथ उठाना मेरी इंतेहा थी
इतना कम-ज़र्फ़ था के मर जाया न गया
No comments:
Post a Comment