मेरे अंदर की तीरगी देखो
रात बिस्तर में पड़ी देखो
सुबह आफ़ताब आने वाला है
रात निकलने को खड़ी देखो
सहर-ए-फ़ुर्क़त है फ़ुर्क़त-ए-शब
कैसे जुड़ रही कड़ी देखो
फिर उसके आने की हसरत में
बस घड़ी-घड़ी घड़ी देखो
मेरा गुरूर ही है मिल्कियत मेरी
मेरे आँसुओं की लड़ी देखो
मलबा-ए-इश्क़ से बनी इमारत तुम
बस खड़ी-खड़ी खड़ी देखो
हैरत तो ये तेरे ज़ियाँ की कहानी
मेरे हादसे से बड़ी देखो
रात बिस्तर में पड़ी देखो
सुबह आफ़ताब आने वाला है
रात निकलने को खड़ी देखो
सहर-ए-फ़ुर्क़त है फ़ुर्क़त-ए-शब
कैसे जुड़ रही कड़ी देखो
फिर उसके आने की हसरत में
बस घड़ी-घड़ी घड़ी देखो
मेरा गुरूर ही है मिल्कियत मेरी
मेरे आँसुओं की लड़ी देखो
मलबा-ए-इश्क़ से बनी इमारत तुम
बस खड़ी-खड़ी खड़ी देखो
हैरत तो ये तेरे ज़ियाँ की कहानी
मेरे हादसे से बड़ी देखो
No comments:
Post a Comment