शाम हो, जाम हो, सुबू भी हो,
कुछ बिछड़े यारों का समूह भी हो |
कुछ बीती बातों के किस्से चलें,
कुछ पुराने गीतों की बू भी हो |
कुछ पेचीदा मसलों के हल भी निकलें,
कुछ रूमानियत भरी गुफ्तगू भी हो |
कुछ खिलखिलाहट की लड़ियाँ जो ख़त्म न हों,
कुछ अश्कों की बूँदें कभी शुरू भी हों |
कुछ बे-तकल्लुफ अंदाज़ में बातें करें,
फिर बीच में कभी शायरी-ए-उर्दू भी हो |
कुछ मीठी यादों से मन महके,
बागों में हरसिंगार की खुशबू भी हो |
उस शाम को संजो के रखें हम,
जहाँ ये भी हो, वो भी हो, और तू भी हो |
कुछ बिछड़े यारों का समूह भी हो |
कुछ बीती बातों के किस्से चलें,
कुछ पुराने गीतों की बू भी हो |
कुछ पेचीदा मसलों के हल भी निकलें,
कुछ रूमानियत भरी गुफ्तगू भी हो |
कुछ खिलखिलाहट की लड़ियाँ जो ख़त्म न हों,
कुछ अश्कों की बूँदें कभी शुरू भी हों |
कुछ बे-तकल्लुफ अंदाज़ में बातें करें,
फिर बीच में कभी शायरी-ए-उर्दू भी हो |
कुछ मीठी यादों से मन महके,
बागों में हरसिंगार की खुशबू भी हो |
उस शाम को संजो के रखें हम,
जहाँ ये भी हो, वो भी हो, और तू भी हो |
The very first line is from a famous ghazal, sung by Manna Dey. The rest is by me.
ReplyDeletehmmm......nice work, keep writing.
ReplyDelete