Saturday, November 19, 2016

ग़ज़ल - 12

ये दिल किसी की मोहब्बत का तलबगार तो नहीं
नफ़रत ही चाहता है कोई बीमार तो नहीं

कोई डोर न टूटे एक रिश्ता तो कायम रहे
इश्क़ न हो, पर वहशत से इनकार तो नहीं

तुम अहल-ए-दुनिया के क़ासिम ठहरे
हम भी अपनी क़िस्मत से लाचार तो नहीं

ये वफ़ा की बातें कितनी बे-मानी हैं
ये इश्क़ है, कोई सौदा-ओ-क़रार तो नहीं

अब भी उतर आते हैं उनकी आँखों में हम
हिज्र-ए-पर्दा-नशीं कोई दीवार तो नहीं

ये देख के दुनिया में, ख़ुश-शक्ल बोहोत हैं
जी में आता है, ये अदाकार तो नहीं 

Sunday, November 13, 2016

चलो प्रणय की बेला है

चलो प्रणय की बेला है
जीवन निस्स्पन्द अकेला है

बैरागी मन को कीत-कीत
पलकों में भर कर मीत-प्रीत
अधरों पे धर कर गीत-गीत
सब बाधाओं को जीत-जीत

यह गीत यदि जो गाना है
तो राग मृदु बैठाना है
वीणा की तार सजानी है
ढोलक पर थाप बिठाना है

चलो विजय की बेला है
जीवन मृत्युंजय मेला है

यह पाथ बोहोत जो दुर्गम है
चलना इसपर मानव प्रण है
यह भव-सागर प्रलयंकर है
पर जीवन एक परिश्रम है

नर बाधाओं से हारे क्यों
पौरुष अपना ही मारे क्यों
रणभूमि का यह शंकर है
विपदा कदापि एक कंकड़ है

जिसके भीतर यह आग सहज
उसके समक्ष ही विजय-ध्वज

उस पार प्रणय की बेला है
जीवन निस्स्पन्द अकेला है