Tuesday, October 18, 2016

ग़ज़ल - 11

टूटे-टूटे दिल जुड़ते हैं
दहर में जब हम-तुम मिलते हैं

हम तुमसे क्यूँ हैं वाबस्ता
इश्क़ नहीं पर ग़म मिलते हैं

तुम हमपे क्यूँ इतनी अमादा
फ़लक में ही पंछी उड़ते हैं

बैरी क्यूँ है जहाँ तुम्हारा
काँटो में ही गुल खिलते हैं

ये कैसा एहसास-ए-तसादुम
शायद सदियों से हम मिलते हैं

शहर का शहर है यहाँ मुसाफ़िर
मंज़िल पर तो हम मिलते हैं

कोई किसी से नहीं यहाँ कम
अक्सर ख़ुदी से हम मिलते हैं 

Saturday, October 15, 2016

जाड़े की रात - नज़्म

जाड़े की रात
सब्ज़ पहाड़ों पर
ये दूधिया कोहरा
और सिमटता चाँद, बादलों के पीछे
मानो ठिठुर के अपने कम्बल में घुस रहा हो
और बोझल आँखों से ये कह रहा हो -
जाओ, तुम किसकी तलाश कर रहे हो
इन घनी वादियों में
इस गलन के मौसम में
मैं तुम्हे कुछ नहीं दे सकता
गर्मी भी नहीं, किरणें शीतल हैं मेरी
चमक शिथिल है अभी
कल आना।

पर मैं अडिग, चलता रहा
कहा उससे - एक संगी था
जीवन-पथ पर
मनरंगी था
कहीं बिछड़ गया है
ढूंढ़ रहा हूँ ।
चाँद हँसा
और हँसकर बोला -
ये रीत बहुत पुरानी है
संगी-साथी बेमानी है
कोई हरदम साथ नहीं देता  
ये ज़िद क्यों तूने ठानी है
ये सावन-रुत के साथी तो
पतझड़ तक साथ निभाते हैं
शरद-ऋतु आते-आते
सब बर्फीले हो जाते हैं
छोड़ो अब तुम ये व्यर्थ प्रयास
जो नहीं उसे पाने की कयास
ये देखो शृष्टि मनोरम है
सब राग-द्वेष इसमें सम हैं
ये नदी तुझे बुलाती है
पेड़ों की छाँव लुभाती है
और दूर कहीं तेरे घर में
इक माँ है, आस लगाती है
अब लौट जा इन अपनों में तू ,
अब अगले सावन आना।