कोई ग़म दे गर तो क्या कीजे
रात-दिन चस्म-ए-तर कीजे
समंदर पार ही रहता है क़ातिल
समंदर पार ही कैसे कीजे
बड़ी सादगी से कह दिया उसने
"आप अब हमें भुला दीजे"
ये तो फ़ितरत-ए-हुस्न है गोया
अब तो आप बस दुआ कीजे
उससे इक जनम का वास्ता ठहरा
अब अगली बार जनम लीजे
रात-दिन चस्म-ए-तर कीजे
समंदर पार ही रहता है क़ातिल
समंदर पार ही कैसे कीजे
बड़ी सादगी से कह दिया उसने
"आप अब हमें भुला दीजे"
ये तो फ़ितरत-ए-हुस्न है गोया
अब तो आप बस दुआ कीजे
उससे इक जनम का वास्ता ठहरा
अब अगली बार जनम लीजे
No comments:
Post a Comment